डीबीएस में 4 पद एबीवीपी को, डीएवी एबीवीपी के बागी के हवाले, एसजीआरआर में एनएसयूआई का परचम

Share

प्रदेश में महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं तथा इनके परिणाम भी घोषित हो गए हैं।

-धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में मानवेंद्र भंडारी अध्यक्ष चुने गए जबकि अतुल सिंह सह सचिव बने। यहां महासचिव उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए।

-सर्वाधिक सुर्खियों में रहने वाले डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से बागी हुए निखिल शर्मा ने जीत हासिल की है।

-डीबीएस में 4 पद एबीवीपी के खाते में गए हैं। यहां अध्यक्ष पद पर मोहन प्रसाद सती , उपाध्यक्ष पद पर दिव्या पाठक , कोषाध्यक्ष अभिषेक तोमर तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सौरभ रावत ने जीत दर्ज की है। यह चारों विजेता एबीवीपी के हैं। यहां सचिव पद पर आर्यन ग्रुप के केशव प्रसाद बहुगुणा को विजय मिली है।

-मसूरी एम पी जी कॉलेज मैं अध्यक्ष पद पर n s u i के प्रिंस विजई रहे।

-एमकेपी कॉलेज में एबीवीपी की मनीषा राणा अध्यक्ष बनी वही एनएसयूआई की इरम निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गई

-एसजीआरआर देहरादून में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। यहां शुभम बंसल को विजय मिली।

-अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का दबदबा रहा यहां एबीवीपी के दीपक उपरेती विजयी रहे।

-पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में अध्यक्ष पद पर चंद्र मोहन पांडे तथा उपाध्यक्ष पद पर मुकेश सिंह मेहता को विजय मिली।

आज दिनांक 09.09.19 को एम0 के0 पी0 कॉलेज देहरादून के छात्र संघ चुनाव जो कि प्रातः 10.30 बजे से शुरू हुआ व 1430 बजे तक समाप्त हुआ, में कुल मतदान 33.54 प्रतिशत (917/2734) हुआ। जिसमें से निम्न विजयी हुए।
अध्यक्ष – मनीषा राणा ABVP(440) वोट मिले।
उपाध्यक्ष – इरम nsui निर्विरोध।
महासचिव – अंकिता जगूड़ी ABVP (445 ) वोट मिले।
सहसचिव – तनु ABVP(505) वोट मिले।
कोषाध्यक्ष – अनिता ABVP(494) वोट मिले।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि – अंजली हुरिया ABVP(461) वोट मिले।

-मसूरी एम पी जी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एन एस यु आई के प्रिंस ने तीन वोट से मारी बाजी.. 400 वोट पड़े प्रिंस को.. वंही दूसरी तरफ ए बी वी पी के अध्यक्ष पद पर सुमित भंडारी 397 वोट पड़े.. वंही महासचिव पद पर जौनपुर ग्रुप के अनिल ने 555 वोट लेकर जीत हासिल की.. वंही दूसरी तरफ छात्र संगठन के दीपेंदर सजवाण को 246 वोट मिले ।

डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून में चुनाव के पश्चात विजय प्रत्याशियों का विवरण

1- अध्यक्ष-
मोहन प्रसाद एबीवीपी 635
मनीषा नेगी एनएसयूआई 496
139 वोट से विजयी
2-सचिव-
केशव प्रसाद आर्यन 590
आशुतोष एबीवीपी 532
57 वोट से विजयी
3-उपाध्यक्ष-
दिव्या पाठक एबीवीपी 270
अमित मुनियाल आर्यन 165
105 वोट से विजय
4-विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-
सौरभ रावत एबीवीपी 452
अखिलेश आर्यन 333
119 वोट से विजय
5- सह सचिव-
अंजलि रावत एबीवीपी 158
आकाश कुमार निर्दलीय 156
2 वोट से विजई
6- कोषाध्यक्ष-
अभिषेक तोमर एबीवीपी 205
हिमांशु निर्दलीय
57 वोट से विजय

अध्यक्ष पद पर मानवेन्द्र भंडारी विजयी
नरेंद्रनगर-

धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्रसंघ चुनाव पर अध्यक्ष पद पर मानवेन्द्र भंडारी को 254 तथा संदीप पेटवाल को 229 मत प्राप्त हुए। सहसचिव पर अतुल सिंह को 303 एवं दीपक सिंह को 149 मत मिले। छात्र संघ प्रतिनिधि पर राहुल जायसवाल को 219 मत मिले जबकि अभिषेक कपूर को कुल 138 वोट पड़े। सोमवार को कुल तीन पदों के लिए मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। ज्ञात हो कि उपाध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर एक एक प्रत्याशी ही नामांकन वापस लेने के बाद शेष रह गए थे। उपाध्यक्ष पद पर जहां सागर निर्विरोध चुनाव जीते वहीं महासचिव पद पर अरविंद निर्विरोध रहे।

कोषाध्यक्ष पद महिला आरक्षित होने के कारण सिर्फ एक प्रत्याशी विद्या ने ही नामांकन दाखिल किया जिस कारण विद्या इस पद पर निर्विरोध विजेता रही। मतगणना का कार्य सायं 3 बजे शुरू होकर 5 बजे तक चला। चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु जोशी ने परिणामों के बाद विजेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनसे कालेज की गतिविधियों में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। प्रोफेसर जानकी पंवार ने निर्वाचन में भागीदारी निभाने वाले सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों सफल चुनाव सम्पन्न करवाने पर बधाई दी। शासन को ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक एस0 पी0 सेमवाल ने महाविद्यालय परिवार के सफल चुनाव पर महाविद्यालय की प्रशंसा की। सोमवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद पर मानवेन्द्र भंडारी और संदीप पेटवाल के बीच चुनाव हुआ जबकि सहसचिव पर अतुल सिंह व दीपक सिंह के बीच मुकाबला था। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर अभिषेक कपूर और राहुल जायसवाल के बीच चुनाव हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु जोशी के अनुसार कुल 549 वोटर में से अध्यक्ष व सहसचिव पर कुल 491 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर डॉ मनोज सुन्दरियाल, डॉ सपना कश्यप, डॉ चंदा नौटियाल, डॉ अनिल नैथानी, डॉ शैलजा रावत, डॉ सृचना सचदेव, डॉ संजय महर, डॉ संजय कुमार, डॉ विक्रम वर्तवल के अलावा श्रीमती मीनाक्षी कला, मुनीन्द्र कुमार, महेश कुमार, अजय पुंडीर आदि उपस्थित थे।

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज अध्यक्ष पद पर 8 वें राउंड में राहुल धामी 443 वोट से आगे

निर्दलीय राहुल धामी- 895
एबीवीपी कमलेश भट्ट- 452
एनएसयुआई गोविंद दानू- 344

पिथौरागढ़

You May Also Like