मिनी मैराथन में दौड़े धावक, विजयी धावकों को किया सम्मानित

Share

मिनी मैराथन में दौड़े धावक, विजयी धावकों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा 11 अगस्त, गरूड़ डिवीजन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 सिंख रेजिमेंट ने 99 मॉडटेन बिग्रेड की ओर से 03, 05, 10 किमी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों और जवानों सहित लगभग 2500 लोगों ने हिस्सा लिया।

दौड़ का शुभारंभ पुरूष वर्ग में ब्रिगेडियर, सेना मेडल, कमॉडर 99 मॉडटेन ब्रिगेड विजय काला तथा महिला वर्ग का कॉगो परिवार कल्याण संस्था अध्यक्षा रितु काला ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में सेना कि सेवानिवृत्ति आफिसर, जवानों और रानीखेत से ट्रेनिंग कर रहे रिकूटों ने भी हिस्सा लिया। अल्मोड़ा क्षेत्र के सभी कालेजों, स्कूलों और सिविल प्रशासन के अधिकारियों ने भी जनता का उत्साह बढ़ाने और स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए दौड़ में भागीदारी की। 13 सिंख रेजिमेंट के आर्मी बैन्ड ने देशभक्ति धुन बाजाकर लोगों का हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि मिनी मैराथन की तैयारियां पिछले एक सप्ताह से 13 सिख रेजिमेंट के अधिकारी सिविल प्रशासन के साथ मिलकर कर रहे थे। कुमाऊॅ क्षेत्र में पहली बार इतने लोग एक साथ किसी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। अल्मोड़ा क्षेत्र सभी प्रतिभागियों ने सेना द्वारा किए गए इतजमों को खूब सराहा और आगे भी इस तरह के आयोजन की उम्मीद जताई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने आर्मी बैन्ड के साथ ताल मिलाकर राष्ट्रगान गाया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। छह प्रकार की क्षेणीयों में कुल 36 पुस्कार प्रदान किये गये।

सेवानिवृत्त अधिकारियों में ब्रिगेडियर केसी जोशी, कर्नल लोहानी, कर्नल जयंत थापा, श्री सांगा, लेफिनेट कर्नल अजेय बोरा ने दौड़ में अच्छा प्रदर्शन कर पुरूस्कार प्राप्त किया। मिनी मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में 13-16 वर्ष आयु में गौरव सतवाल प्रथम, 17-30 वर्ष में गुणवंत रावत प्रथम, 31-40 वर्ष में चंदन सिंह प्रथम, 41-50 में राजन जोशी प्रथम, 12 वर्ष आयु में सुमित बिष्ट, 51 वर्ष से ऊपर में मदन सिंह प्रथम रहे। वहीं महिला वर्ग में 13-16 वर्ष आयु में पायल प्रथम, 17-30 वर्ष में राधा भट्ट प्रथम, 31-40 वर्ष में मुन्नी राणा प्रथम, 41-50 वर्ष में विमला रजवाड़ प्रथम, 12 वर्ष आयु में मेघा कावला, 51 से ऊपर में ऊषा पाल प्रथम रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बिगेडियर विजय काला, सेना मेडल, कमॉडर 99 मॉडटेन ब्रिगेड, कर्नल हर्ष मिश्रा कमान अधिकारी 13 सिखं रेजिमेंट, रमिता मिश्रा अध्यक्षा परिवार कल्याण संस्था, 13 सिख रेजिमेंट लेफटिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह सैनी, उप कमान अधिकारी 13 सिख रेजिमेंट, लेफटिनेंट कर्नल सन्नी राठी, कार्यक्रम संयोजक मेजर अखिलेश सिंह राठौर, सिवल प्रशासन की तरफ से एसएसपी पीएन मीणा, अपर जिला अधिकारी बीएस फिरमाल, उप जिला अधिकारी सीमा प्रजापति, जिला खेलकूद अधिकारी चंद्रलाल वर्मा आदि मौजूद थे।

You May Also Like