1 दिन पूर्व जिस विद्यालय के बच्चों की मैक्स दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उसे बंद करने की कार्यवाही फंसी रही।

Share

गत दिवस एंजेल्स इंटरनेशनल अकैडमी मदन नेगी मैं शिक्षा प्राप्त कर रहे 9 बच्चों की मैक्स दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जाखणीधार विकासखंड के अंतर्गत संचालित किए जा रहे उक्त विद्यालय और ऐसे ही दो अन्य विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियां बंद कराने की कार्यवाही विगत माह जुलाई से गतिमान थी।

गौरतलब है कि राज्य में अवैधानिक रूप से संचालित किए जा रहे विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद कराने के निर्देश हैं। इसी के अनुरूप जाखणीधार विकासखंड के उपशिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह द्वारा विकासखंड अंतर्गत संचालित किए जा रहे 3 विद्यालयों 1-एंजेल्स इंटरनेशनल एकैडमी -मदन नेगी, 2- ग्लोरियस स्कॉलर्स एकैडमी -चाह गडोलिया तथा 3- सुंदरम चिल्ड्रन एकेडमी -ढुंग के संस्थापकों / प्रबंधकों को शैक्षिक गतिविधियां रोकने के निर्देश दिए थे। तथापि इस पर कार्यवाही नहीं की गई।

You May Also Like