*एहतियात और मदद के हाथ 👉👉👉👉👉👉👉👉👉 प्रमुख वसुमति की पहल,,, समस्त बाजार सैनिटाइज तथा प्रधानों को सहयोग राशि,,,,,, सरकार के फरमान का विरोध👉👉👉प्रमुख महेंद्र के मुख्यमंत्री और मंत्री को पत्र*

Share

जनपद टिहरी के अंतर्गत भिलंगना विकासखंड की प्रमुख जी श्रीमती वसुमति घणाता द्वारा विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते बड़े एहतियात बरते गये,, भिलंगना विकासखंड की सारी दुकानें बंद रखी गई हैं

उन्होंने क्षेत्र के गोदाधार अखोडी मार्केट में ब्यापार मण्डल गौदाधार के अध्यक्ष व मनरेगा सहायक विकास बडोनी व समस्त सामाजिक कार्यकर्ताऔ के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री कर्ण सिंह घणाता जी के संरक्षण में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए हर दुकान को सेनिटाइज किया गया है व मार्केट में उपस्थित समस्त जन समुदाय को मास्क वितरित करते किए गए।

कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए विकास खण्ड भिलंगना के समस्त बाज़ारों चाहे व नगरीय हों या ग्रामीण,को फिलहाल 31 मई तक बन्द करवाने हेतु समस्त ब्यापार मण्डल के अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ – साथ शासन प्रशासन से अपील की है ।

प्रमुख जी ने उत्तराखंड सरकार से भी निवेदन करते हुए संदेश दिया है कि👉👉👉 गाँव आने वाले प्रवासी भाईयों व बहिनों को बोर्डर पर ही क्वारनटीन करने की ब्यवस्था की जाए । क्योंकि गाँव में क्वारनटीन करने हेतु स्थान सीमित हैं। सभी विद्यालय व पंचायत भवन तथा आगंनवाडी केन्द्र फुल हो चुके हैं । आने वाले अन्य प्रवासियों हेतु जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है । अगर आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारनटीन करने हेतु जगह उपलब्ध नहीं हो पाती तो सम्पूर्ण क्षेत्र कोरोना वाइरस की महामारी में डूब जायेगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इसलिए इस संदेश के माध्यम समस्त विकास खण्ड भिलंगना क्षेत्र को अवगत कराया जा रहा है कि देश विदेशों से आ रहे प्रवासी भाईयों व बहिनो की व सम्पूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा हेतु उपरोक्त निर्णय अति आवश्यक है तथा उपरोक्त समस्त सुझाव कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में कारगर साबित होंगे । अन्यथा इसका खामियाजा सम्पूर्ण क्षेत्र को भुगतना पड़ सकता है ।

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमति अन्य प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर निरंतर क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां वितरित करती रही हैं।

प्रमुख जी द्वारा इस विपदा के समय एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। गांवों की विधवाओं वृद्धों की लंबे समय से लंबित पड़े पेंशन के मामले सुलझाए और 35 लोगों को पेंशन दिलवाई। इन लोगों में ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं जिनका कोई कमाने वाला नहीं है,, बस इस पेंशन का भरोसा है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ है

प्रमुख श्रीमती वसुमति के प्रयासों से प्रधानों को 10- 10 हजार रुपए 14वें वित्त दिलवाए गए जिससे प्रधानों ने सैनिटाइजिंग किट्स इत्यादि खरीदे तथा अपने गांवों को सैनिटाइज करने में जुट गए

प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100-100 मास्क तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 250-250 मास्क उपलब्ध कराए गए

इसके अलावा प्रमुख जी द्वारा अनेक लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए कुल ₹30 हजार किराए के रूप में धनराशि दी गई

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वसुमति चढ़ाता निरंतर क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रयासरत है

इनके प्रयासों समाचार प्रतिनिधि की और से भूरि- भूरि प्रशंसा तथा शुभकामनाएं- एस के सती, 9411393739

ब्लाक प्रमुख जी कल्जीखाल ने 15 वें वित्त में क्षेत्र पंचायतों के बजट की कटौती पर घोर आपत्ति व्यक्त की👇👇

You May Also Like