*ताजा अपडेट 👉 राज्य कैबिनेट की बैठक खत्म, सीधी भर्ती के रोस्टर में पहला पद आरक्षित, कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले*

Share

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक खत्म

कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय 👉-

  • कैबिनेट बैठक में कोरोना के विषय में विस्तृत चर्चा की गई

1- सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 – 15 लाख की राशि सीएमओ को कोरोना से बचाव के लिए देंगे

2- 31 मार्च तक प्रदेश के सभी मॉल भी बंद रखने के निर्देश दिए गए।

3- हर दिन मुख्यसचिव कोरोना को लेकर करेंगे मॉनेटरिंग

4- आवश्यकता पड़ने पर स्टेडियम के साथ कुमाऊँ मण्डल और गढ़वाल मंडल के गेस्ट हाउस का भी उपयोग किया जा सकेगा कोरोनाटाइन के लिए।

5 – कोरोना वायरस को लेकर 10 करोड़ रुपये का बजट और किया गया जारी,पहले कैबिनेट ने 50 करोड़ का बजट किया था जारी

6- सीधी भर्ती में आरक्षण में रोस्टर पर कैबिनेट की उप समिति ने कैबिनेट के समक्ष रखी रिपोर्ट, रिपोर्ट के बाद सीधी भर्ती परीक्षा में रोस्टर में नए सिरे से किया गया बदलाव

अब रोस्टर में पहले पद को किया गया आरक्षित।
जरनल की जगह रोस्टर में पहला पद किया गया आरक्षित।

You May Also Like