*भालू का हमला 😳 👉 भालू ने 5 महिलाओं को हमला कर घायल किया, दो को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया*

Share

जनपद पौड़ी के अंतर्गत कोट ब्लाक में पांच महिलाओं को भालू ने सोमवार को हमला कर घायल कर दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे के लगभग हुई घटना

बताया जा रहा है कि कोटा गांव, नौगांव तथा पित्थू गांव की महिलाएं जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी। जिनमें दो महिलाओं को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने हैलीकाॅप्टर के माध्यम से ऋषिकेश एम्स लिए के एअरलिफ्ट कराया , जबकि तीन अन्य महिलाओं को जिला अस्पताल पौड़ी में ही भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बेहतर से बेतहर स्वास्थ्य उपचार दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी की इस मुहिम पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर प्रशंसा की तथा आभार जताया।

बताया जा रहा है कि महिलाएं गांव के निकट के जंगल जंगली भैलतोक में बकरी चुगाने और चारापत्ती लेने गई थी।

कोट ब्लाक के कोटा गांव निवासी दुर्गी देवी 36, किशोरी देवी 38, नौगांव निवासी मीना देवी 35, सुम्मी देवी 37 तथा पिथू गांव निवासी तामेश्वरी देवी 42 वर्ष पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर महिलाओं की जान बच पायी।

जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने गंभीर घायलों को हायर सेंटर भेजने के लिए हैली सेवी की मांग की। उन्होंने कहा कि शीघ्र उपचार के लिए यह सुविधा मुहैया करायी जा रही है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पौड़ी मनीश कुमार ने रांसी हैलीपैड पर जाकर घायलों को एयरलिफ्ट हेतु अन्य औपचारिकतायें पूरी की।

You May Also Like