बड़ा अपराध 👉 शिक्षा कानून के शिकंजे में, मुख्य शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

Share

मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा रू. 15 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

शिकायतकर्ता श्री नंदन सिंह परिहार पुत्र श्री माधव सिंह, हाल अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनी ताड़ी खेत, जिला अल्मोड़ा ने दिनांक 28.01.2020 को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी नैनीताल को इस आशय का दिया की उसकी पिछली तैनाती हाई स्कूल डोनी ताकुला में थी. उक्त नियुक्ति अवधि में मध्यान्ह भोजन योजना के बिल वाउचर के संबंध में जगमोहन सोनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने एक स्पष्टीकरण मांगा. मेरे द्वारा सभी कार्य नियमपूर्वक किये गए थे और ये बात स्पष्ट रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी को बता दी. फिर भी उनके द्वारा स्पस्टीकरण पत्र देकर मामले को निपटाने के एवज मे ₹15000 उत्कोच की मांग की जा रही है.
उक्त प्रकरण की जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति के राजपत्रित अधिकारी होने के कारण शासन की अनुमति प्राप्त कर आज दिनांक 05.02.2020 को आरोपी जगमोहन सोनी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को शिकायतकर्ता से ₹15000 उत्कोच ग्रहण करते हुए रंगे हाथों समय 4:40 सांय सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी ट्रैप टीम द्वारा आरोपी के कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही गतिमान है.

निदेशक सतर्कता महोदय ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

सतर्कता विभाग द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु 18001806666 टोल फ्री हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है। वृहद प्रचार-प्रसार हेतु बोर्ड लगाये गये है, तथा Facebook व Whatsapp No. – 9456592300 / 05946246372पर भी सतर्कता विभाग सक्रिय है। जनता से अनुरोध है कि इस मुहिम में हमें सहयोग दें।

You May Also Like