*ताजा अपडेट 👉 उत्तराखंड कैबिनेट बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण फैसले, निजी पट्टे की जमीन पर खनन हुआ आसान*

Share

उत्तराखंड सरकार की सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक खत्म

कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

कुल 13 मामलों में से 10 पर निर्णय लिया गया

उप खनिज — निजी पट्टे की जमीन पर हनन हुआ आसान।अब इसमें टेंडर प्रक्रिया नहीं होगी बल्कि संबंधित जिलाधिकारी को आवेदन कर बजरी, बालू , बोल्डर खनन किया जा सकता है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन से सभी गांव हुए बाहर। खुला 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले कॉर्बेट पार्क में मात्र 377.81 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है इको सेंसेटिव रिजर्व होगा

गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने को हरी झंडी। 3 से 6 मार्च तक आयोजित होगा बजट सत्र

राज्य में निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार मिले यह मावली में आंशिक संशोधन। अब कक्षा 5 और 8 में भी होंगे फेल

एमडीडीए मैं 78 पदों को मंजूरी

उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम 1995 में आंशिक संशोधन । उत्तर प्रदेश की जगह उत्तराखंड लिखा जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री होंगे परिषद के अध्यक्ष

नैनीताल हल्द्वानी स्थित एचएमटी कंपनी वाली भूमि विवादों को वापस तथा बाकी बची भूमि को राज्य सरकार ₹72 करोड़ में क्रय करेगी

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 के अध्ययन हेतु सब कमेटी गठित

हरिद्वार यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग को विश्वविद्यालय की मंजूरी

You May Also Like