खबर 👉 ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध में जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल, 26 गांवों के निवासी करेंगे आंदोलन

Share

श्यामपुर – प्रेमनगर मार्ग पर ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं प्लांट लगाने के विरोध में आज जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

विधायक सहदेव पुंडीर के नेतृत्व में जन समस्या को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ज्ञात हो कि कैंट बोर्ड द्वारा श्यामपुर प्रेम नगर मार्ग पर ट्रेंचिंग ग्राउंड वाह वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। इस कदम का क्षेत्र के लगभग 26 गांवों के निवासी विरोध व्यक्त कर चुके हैं।

आज कैंट बोर्ड के द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड तैयार किए जाने संबंधी कदम का विरोध करने एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात की और ज्ञापन दिया कि यदि कैंट बोर्ड द्वारा जल्दी ही स्थिति स्पष्ट नहीं की गई तो निकट भविष्य में 26 गांवों के निवासी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरेंगे और कैंट बोर्ड दफ्तर का घेराव करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 जनवरी 2020 को कैंट बोर्ड की सीईओ को आवश्यक रूप से क्षेत्रवासियों की बैठक में शामिल होना होगा जिसमें सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर भी शामिल होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में तीरथ सिंह रावत, दर्शन सिंह बिष्ट, दरबान सिंह बिष्ट ,महेंद्र पाल सिंह, प्रेम सिंह थापा, जीबीएस नेगी, नरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

You May Also Like