ताजा खबर 👉 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Share

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही में लगातार मिल रही सफलता, एसओजी की सूचना पर चौखुटिया पुलिस ने इनोवा से तस्करी कर रहे चार तस्करों को 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं शराब तस्करों पर की जा रही कार्यवाही को मिली एक और सफलता। दिनाॅक- 17.11.2019 को एसओजी की सूचना पर चौखुटिया पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम उ0नि0 सुनील धानिक, का0 प्रदीप , का0 हर्ष बहादुर चौकी मासी थाना चौखुटिया एवं का0 मनमोहन सिंह, का0 भूपेन्द्र पाल एस0ओ0जी0 द्वारा जालली रोड माॅसी गाॅव को जाने वाले सड़क तिराहे पर दौराने चैंकिंग वाहन संख्या- यू0पी0-25-डीटी- 5620 इनोवा* को चैक किये जाने पर 1- मो0 रफी पुत्र मो0 रजा खान निवासी- ग्राम तिलियापुर थाना सी0बी0गंज जनपद बरेली, 2- अखिल पुत्र श्री रमेश चन्द्र निवासी- डिफेंस कलोनी थाना इज्जतनगर जनपद बरेली, 3- रूप किशोर पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी- चौधरी तालाब थाना किला जनपद बरेली , 4- सुवनित पुत्र राम अवतार शुक्ला निवासी- गाम व थाना पछदौरा जनपद हरदोई के कब्जे से 40 पेटी इम्पैक्ट XXX रम (कीमत- एक लाख बीस हजार रूपये) बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त चारों तस्कर शराब सोनीपत हरियाणा से लाकर राजस्व क्षेत्र जालली तहसील द्वाराहाट क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में मु0अ0सं0- 27/2019 धारा – 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है, इनकी आपराधिक इतिहास भी बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है।
1. बरामदगी- 40 पेटी इम्पैक्ट XXX रम
2. कीमत- एक लाख बीस हजार रूपये
3. वाहन संख्या- यू0पी0-25-डीटी- 5620 इनोवा

You May Also Like