बड़ी खबर 👉 लोक निर्माण विभाग का प्रधान सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया , गिरफ्तार

Share

विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग नैनीताल के प्रधान सहायक को ₹6000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

लालकुआं के तहसील भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार की शिकायत पर की गई कार्यवाही ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह लोक निर्माण विभाग का पंजीकृत ठेकेदार है । उससे तहसील भवन के निर्माण हेतु धन संबंधी पत्रावली स्वीकृत कराने हेतु ₹10000 रिश्वत की मांग की गई है ।

लोक निर्माण विभाग के प्रधान सहायक प्रदीप पांडे ने ठेकेदार से ₹10000 रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से ₹4000 पूर्व में दे दिया गया था । शेष ₹6000 देने के वक्त ठेकेदार ने विजिलेंस टीम से शिकायत कर दी। इस पर सरस मार्केट हल्द्वानी से प्रदीप पांडे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर दिया गया।

You May Also Like