तीनों लोकों में तलाश जारी, नहीं मिला 7 मौतों का जिम्मेदार घोंचू, शाम ढलने से पहले मिलने की उम्मीद

Share

देहरादून के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्र में अवैध शराब परोसने वाला अजय सोनकर उर्फ घोंचू अभी तक गिरफ्त में नहीं आ सका।

कल शाम मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अवैध शराब के धंधे के मामले में घोर नाराजगी व्यक्त की और पुलिस तथा आबकारी विभाग को छापेमारी अभियान तेज करने के कड़े निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उक्त घटना के मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पकड़ने के लिए युद्धस्तर पर प्रयासों की आवश्यकता पर कहा कि वह “जल , थल या आकाश में” जहां भी हो उसे ढूंढ निकालो।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के उपरांत पुलिस महकमे द्वारा घोंचू की तलाश में आधा दर्जन से अधिक टीमें बनाई गई हैं। कल शाम से पुलिस द्वारा दी गई 24 घंटे की मियाद का आधा वक्त खत्म हो चुका है पर घोंचू पकड़ में नहीं आया। डी जी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा है कि शाम तक घोंचू को अवश्य पकड़ा जाएगा

You May Also Like