युवा भर्ती के लिए तैयार हो जाएं, 21 से आर्मी भर्ती प्रारंभ होगी, भर्ती की समय सारणी देखें👉👉👉

Share

दिलों में देश की रक्षा का जोश भर कर सुबह – शाम कसरत कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी।

आगामी 21 सितंबर से बनबसा ( चंपावत ) में कुमाऊं मंडल की आर्मी भर्ती प्रारंभ हो रही है ।

सेना भर्ती पिथौरागढ़ के निदेशक ने अवगत कराया है कि–👇

21 सितम्बर से आर्मी क्षेत्र बनबसा (चम्पावत) में आरम्भ होने वाली सेना भर्ती के प्रथम दिन 21 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ की डीडीहाट, पिथौरागढ़ तथा बेरीनाग तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी।

22 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के ही मुनस्यारी, धारचूला, देवलथल, गंगोलीहाट, गणाईगंगोली, थल, कनालीछीना तथा बंगापानी तहसील की भर्ती होगी। 

23 सितम्बर को चम्पावत जनपद की तहसील पाटी, लोहाघाट, बाराकोट, मां पूर्णागिरि तथा तहसील चम्पावत के अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी।

24 सितम्बर को बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों की भर्ती होगी ।‌

25 सितम्बर को अल्मोड़ा की तहसील चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत एवं भिक्यासैण के युवाओं की भर्ती होगी।

26 सितम्बर को जनपद अल्मोड़ा की ही तहसील द्वाराहाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, जैती तथा भनौली के अभ्यर्थियों की भर्ती।

27 सितम्बर को नैनीताल की तहसील कौश्याकुटोली, बेतालघाट, नैनीताल एवं धारी के युवा भर्ती होंगे।

28 सितम्बर को नैनीताल जनपद की ही तहसील हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी एवं लालकुआं के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

29 सितम्बर को उधमसिंह नगर की तहसील काशीपुर, जसपुर, बाजपुर एवं किच्छा

30 सितम्बर को जनपद उधमसिंह नगर के खटीमा, गदरपुर एवं सितारगंज तहसील की भर्ती की जायेगी।

 निदेशक ने कहा है कि सेना भर्ती में विभिन्न जनपदों से प्रतिदिन 3600 से 4000 हजार अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।

उपरोक्त समय सारणी के अनुसार कुमाऊं मंडल के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में ससमय प्रतिभाग कर सकते हैं।

सेना भर्ती के निदेशक द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि👇

👉 भर्ती रैली के दौरान आधारकार्ड में पंजीकृत मोबाइल फोन अपने साथ में रखें, क्यों कि आधार कार्ड नम्बर को सत्यापित करते समय पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी नम्बर को सत्यापित किया जा सके। 
👉 रैली के दौरान नशीले पदार्थो का सेवन करने अथवा अभ्यर्थी के पास नशीला पदार्थ पाये जाने या नशे की हालत में पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी का पंजीकरण निरस्त किया जायेगा।

You May Also Like