देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान,,,,,,, पर जरा इन्हें भी तो हटाओ

Share

देहरादून में आजकल अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है । जगह-जगह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो रही है दुकानें टूट रही हैं।

परंतु एक प्रश्न है किस सड़कों के किनारे जो झोपड़ियां खड़ी हैं और यातायात में बड़ा व्यवधान उत्पन्न करती हैं वह किसी को क्यों नहीं दिखती। इसके अलावा पुलिस थानों व चौकियों के बाहर भी लंबे समय से खड़े बड़े-बड़े अवैध वाहन जब सड़ जाएंगे तब भी क्या कोई उन्हें हटाएगा।।

चकराता रोड पर भी बिंदाल पुल से लेकर प्रेमनगर तक कई जगह ऐसे नजारे दिखते हैं। यहां झोपड़ियों में निवास कर रहे लोग खुले में ही सोच भी करते हैं।

एक और बड़ी बात यह है कि– आईएसबीटी के निकट बने नए फ्लाईओवर के नीचे लगभग 500 से अधिक लोग न जाने कहां से आकर अपना बोरिया बिस्तर टिकाकर बस गए हैं । ये अचानक कहां से आकर यहां बस गए इसकी तहकीकात होना आवश्यक है।

You May Also Like