राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, लेखक रवि डबराल के उपन्यास का विमोचन

Share

नैनीताल में कुमाऊं यूनिवर्सिटी के यूनाइटेड प्रोफेशनल्स एंड स्कॉलर फॉर एक्शन (उपसा) की ओर से पर्यावरणीय संवेदनशीलता (उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में ) विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार हुआ । इस अवसर पर प्रोफ़ेसर बी एल शाह निदेशक, यूजीसी- एचआरडीसी कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल; प्रोफेसर एमएम सेमवाल एचओडी राजनीति विज्ञान एच एन बी जी यू श्रीनगर गढ़वाल, डॉक्टर आनंद शर्मा उप महानिदेशक मौसम विज्ञान केंद्र,आईएमडी देहरादून , प्रोफेसर आरके भाकुनी राजनीति विज्ञान विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रोफेसर सुनील खोसला पंजाब विश्वविद्यालय , प्रोफेसर राजेश पालीवाल क्षेत्रीय निदेशक यूओयू हल्द्वानी, डॉक्टर एसपी सती रजिस्ट्रार भरसार विश्वविद्यालय रानीचौरी टिहरी गढ़वाल, डॉक्टर दीपक भट्ट एसोसिएट प्रोफेसर डीबीएस कॉलेज देहरादून ने पर्यावरण को बचाने तथा सुधारने के लिए अपने-अपने विचार रखे।

इस सेमिनार में ‘देवभूमि गौरव अवार्ड’ से सम्मानित लेखक रवि डबराल के ज्ञानवर्धक और रोचक हिंदी ‘लालच वासना लत’ तथा इंग्लिश उपन्यास ‘ग्रीड लस्ट एडिक्शन’ का उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विमोचन भी किया। लेखक रवि डबराल शिक्षा कारपोरेट और सामाजिक सेवाओं के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार के अंतरराष्ट्रीय विजेता हैं तथा 25 से अधिक शैक्षिक और पेशेवर योग्यतायें रखते हैं। वर्तमान में वे सिंगापुर में स्थित हैं। इस सेमिनार में लेखक के कजिन और बचपन के मित्र श्री विनोद कुमार डबराल (कामराज ) जो कि सोशियोलॉजी में एम ए हैं भी उपस्थित थे। श्री विनोद दोबारा डबराल ने बताया कि उनको लेखक रवि डबराल के साथ हिमालय में आध्यात्मिक योगियों और आश्रम गुरुओं के साथ किताब लिखने के लिए रिसर्च के दौरान मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लेखक रवि डबराल ने अपने उपन्यास लिखने के दौरान कई रिसर्च – छानबीन तथा खोज किये और पाया कि उत्तराखंड में उगाए जाने वाले ऑर्गेनिक नेचुरल और हर्बल पौधों में औषधीय गुण होते हैं। यह उत्तराखंड में शुद्ध और साफ हवा शक्ति के तथा मिट्टी के बेहतर पर्यावरणीय गुणों के कारण है । श्री विनोद डबराल ने कहा कि रवि डबराल की किताब से प्रेरित होकर उनके चोपड़ियाल गांव टिहरी गढ़वाल में कुछ जागरूक लोगों ने चोपड़ियाल गांव ग्राम उत्थान समिति नाम की एक संस्था बनाकर ऑर्गेनिक तथा हर्बल फार्मिंग की दिशा में प्रयास शुरू किए हैं।

You May Also Like