फिट इंडिया मूवमेंट के अवसर पर ली शपथ, दून विश्वविद्यालय और नरेंद्र नगर महाविद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम

Share

नरेंद्रनगर ———————

धर्मानन्द राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शारीरिक रूप से हमेशा फिट रहने की शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री जी के इस आंदोलन को सफल बनाने एवं अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखते हुए देश की सेवा में अपना योगदान सुनिष्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक क्रियाकलापों से कुछ समय निकालकर स्वयं को फिट रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
ज्ञात हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को जन आंदोलन बनाकर प्रत्येक शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को शारीरिक दृष्टि से फिट रखने के लिए ही यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पांच सौ मीटर क्राॅस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित यह रेस महाविद्यालय मुख्य द्वार से पीटीसी मार्ग तक सम्पन्न हुई।

बालक वर्ग में आर्यन कैंतुरा ने प्रथम स्थान, निखिल द्वितीय एवं अरविंद सेमल्टी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जहां अंजना प्रथम स्थान पर रही वहीं आरती एवं मंजू पुण्डीर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डाॅ0 संजय कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 आराधना सक्सेना के अलावा डाॅ0 अनिल नैथानी, डाॅ0 सपना कष्यप, डाॅ0 चंदा नौटियाल, डाॅ0 शैलजा रावत, डाॅ0 ईरा सिंह, डाॅ0 हिमांशु जोशी, डाॅ0 सृचना सचदेवा, डाॅ0 नताशा, डाॅ0 मनोज संुद्रियाल, श्रीमती मीनाक्षी काला, विशाल त्यागी, मुकेष रावत, मुनेंद्र कुमार, अजय पुण्डीर आदित्य सिंह, भुपेंद्र आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत महाविद्यालय मुख्य द्वार से पीटीसी रोड तक पैदल मार्च किया।

दून विश्वविद्यालय———-

आज दून विश्विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एवं प्रधानमंत्री जी के फिट इंडिया आव्हान पर छात्र छात्राओं द्वारा पूर्वाह्न मैं 10000 कदम से शुरुवात कर विभिन्न पराम्परागत खेल जैसे खो-खो,पीठो फोड़ ,शॉट पुट आदि खेलों का आयोजन कराया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। आज के राष्ट्रीय खेल दिवस को उत्सव की तरह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉक्टर सी एस नौटियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ सुनीत नैथानी रहे।

You May Also Like