कोटद्वार —शेखर ढौंडियाल हत्याकांड में लिप्त शूटर पकड़े गए , सारे कांड का खुलासा हो गया

Share

बीती 16 अगस्त को कोटद्वार में एक केबल ऑपरेटर शेखर ढौंडियाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया तथा इस गोली कांड में प्रयुक्त की गई पिस्तौल भी बरामद हो गई है।

इस घटना के तार पौड़ी जेल में बंदी और वर्तमान में देहरादून जेल में शिफ्ट किए गए कुख्यात बदमाश रुपेश त्यागी से जुड़े हुए हैं।

पुलिस के अनुसार घटना कुछ इस प्रकार हुई–पौड़ी जेल मैं बंदी कुख्यात बदमाश रुपेश त्यागी को किसी अन्य बंदी ने बताया कि कोटद्वार स्थित केबल ऑपरेटर के ऑफिस में थैले भर- भर के पैसे आते हैं , यदि वहां दहशत फैलाई जाए तो बड़े पैसे कमाए जा सकते हैं। रुपेश त्यागी के नेटवर्क से 2 शूटर नारसन मंगलौर निवासी मोनू मलिक तथा भारत वीर कोटद्वार आते हैं व केबल ऑपरेटर के ऑफिस के बाहर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलाते हैं। इस बीच वहां खड़े शेखर ढौंडियाल को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। इन शूटरों का उद्देश्य किसी को मारना नहीं था। ऐसा गलती से हो गया और देहरादून निवासी निर्दोष शेखर ढौंडियाल मारा गया।

You May Also Like