रात भर खोई हुई बच्ची सुबह मिली गांव वासी भगवान घंटाकर्ण व कोटेश्वर महादेव की कृपा व चमत्कार मानने लगे हैं।

Share

जनपद टिहरी के अंतर्गत क्वीली पट्टी , तहसील गजा क्षेत्र में स्थित ग्राम जखोली निवासी राजेंद्र बिजलवाण व आरती देवी की ढाई साल की बेटी कल शाम लगभग 4:00 बजे घर से खेलने के लिए निकली। जब वह बहुत देर तक वापस नहीं लौटी तो गांववासी बच्ची को ढूंढने निकले। रात हो गई तो सारा गांव बच्ची को जगह-जगह खेतों और जंगलों में ढूंढ़ने निकल पड़ा।
लोग रात भर उजाले लेकर खेतों, जंगलों व झाड़ियों में यहां वहां बच्ची को ढूंढते रहे पर वह कहीं नहीं मिली। गांव के निकट जंगल भी है जहां अक्सर जंगली जानवरों बाघ आदि का डर बना रहता है। जिस कारण सभी सशंकित व दुखी थे कि कहीं कोई अनहोनी न हुई हो।

सुबह 7:00 बजे के लगभग अचानक वह बच्ची गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों के बीच मुस्कुराती हुई , खेलती हुई मिली। वह न रो रही थी और ना डरी हुई थी।

इसे चमत्कार नहीं तो और क्या कहेंगे।

यह घटना पूरे क्षेत्र में बड़े कौतूहल व चमत्कार होने का विषय बनी हुई है। ग्रामीण इसे क्षेत्र के पौराणिक पूज्य भगवान घंटा कर्ण तथा भगवान कोटेश्वर महादेव का आशीर्वाद वह चमत्कार मानने लगे हैं। यहां खुशी और भक्ति का माहौल बना हुआ है।
भगवान इस नन्ही बच्ची को स्वस्थ सुखी और चिरायु रखें।

You May Also Like