सावधान — ऑनलाइन धोखाधड़ी , युवक के अकाउंट से निकले 31हजार

Share

यदि आप ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं तो हमेशा सजग रहें। आज की एक घटना इससे हमें सचेत करती है।

आज सेलाकुई क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित कंपनी के शोरूम में काम करने वाले कपिल कुमार नामक व्यक्ति ने यूबीटीआर का फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया। जब उसने फॉर्म की कीमत ₹400 ऑनलाइन जमा किए तो उसे रुपए जमा होने की कन्फर्मेशन नहीं आई आई जिस कारण उसने पैसा रिफंड हेतु रिक्वेस्ट गूगल पर डाली। इसके परिणाम में उसे एक फोन नंबर 8927 443 028 से फोन आया और साथ में एक लिंक मैसेज आया। फोन करने वाले ने कपिल से कहा कि इस फोन नंबर पर अपनी सारी अकाउंट डिटेल भेजिए। जैसे ही उसने सारी डिटेल्स इस फोन नंबर पर मैसेज किया तो तुरंत इस के अकाउंट से ₹31000 कट गए। अब इस धोखाधड़ी की किसी चौकी या थाने में रिपोर्ट भी नहीं हो पा रही है।
उत्तरकाशी जनपद के अन्तर्गत पुरोला के रहने वाला यह व्यक्ति गरीब है तथा एक सामान्य तनख़ाह पर किसी कंपनी के शोरूम में कार्य करता है।

ऐसी धोखाधड़ी किसी के साथ भी हो सकती है अतः ऑनलाइन पेमेंट के समय हमेशा सावधानी बरतें।
ध्यान रखें कि कभी भी किसी को अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी न दें।

You May Also Like