रूद्रप्रयाग – ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Share

9 अगस्त को तेज सिंह धनाई निवासी ग्राम बांसी चौकी मयाली द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई कि उसके फोन पर एक कॉल आई व प्रलोभन दिया गया कि उनके घर पर टावर लगाया जाना है जिसकी एवज में इन्हें आजीवन ₹10000 प्रतिमाह दिया जाएगा । टावर का सामान पहुंचाया जाना है जिसके लिए फोन करने वाले के अकाउंट में ₹27000 डालने की बात कही गई। शिकायतकर्ता ने उक्त फोन करने वाले के अकाउंट में रकम डाल दी तो कुछ दिन बाद फिर फोन कॉल आती है कि समस्या हो जाने के कारण हम नहीं पहुंच पाए और ₹5000 फिर अकाउंट में डालने होंगे। इसके बाद तेज सिंह ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग वो मामले में ठगी के संबंधित शिकायत पत्र दिया। इसे गंभीर प्रकृति की घटना देखते हुए तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया व टीम गठित कर अभियुक्त की ढूंढ- खोज की गई।

उक्त मामले में अब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सर्विलांस पर फोन नंबर लेने से अभियुक्त अभय मौर्य पुत्र अवधेश मोर्य निवासी सी- 404 , गली नंबर 3 ,अगर नगर, प्रेम नगर दिल्ली उम्र 32 वर्ष प्रकाश में आया। ट्रेस किया गया तो पता चला कि अभियुक्त दिल्ली मैं है और लगातार लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया तथा माननीय न्यायालय द्वारा उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

You May Also Like