एक तो गाड़ियों का टोटा उस पर बदबू की मार। गंदगी इतनी कि उल्टी आने लगी।

Share

रिस्पना पुल के नजदीक बने ट्रैक्टर स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है अधिकांश गाड़ियां यात्रा सीजन में चले जाने के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इतनी परेशानियों के बीच रिस्पना नदी से आ रही सड़ांध ने वहां खड़ा रह पाना भी मुश्किल कर दिया है।

रिस्पना नदी पूरी तरह से कूड़े से अटी पड़ी है। इसे साफ किए जाने का नारा कोई नया नहीं है। जानें यह नारा मूर्त रूप कब ले पाएगा परंतु इतना तो किया जा सकता है कि जो मुख्य -मुख्य जगहें हैं जैसे ट्रैकर स्टैंड या पुल अथवा घनी बस्ती के किनारे वाली जगहें उन्हें तुरंत साफ किया जाये नहीं तो ऐसी स्थिति बार-बार आएगी कि लोग सार्वजनिक सरोकार की जगहों पर भी खड़े नहीं रह पाएंगे बदबू से परेशान रहेंगे।

You May Also Like