*बड़ी खबर 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉लॉक डाउन 4 लागू,,,,,,,, संपूर्ण भारत में लॉक डाउन बढ़ा,,, कई रियायतें भी*

Share

आज लॉक डाउन 3 की अवधि खत्म हो रही है इसके साथ ही संपूर्ण भारत में लॉक डाउन – 4 लागू

31 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन

लॉक डाउन 4 में कई रियायतें दी गई हैं

टॉप डाउन का पहला चरण 25 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद 14 अप्रैल तक लागू हुआ,,

दूसरा चरण 15 अप्रैल से 3 मई तक का

जबकि तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक रहा

👉लॉक डाउन 4 की सहूलियतें

लॉक डाउन में प्रातः 7:00 से शाम 7:00 बजे तक रहेगी ढील,,,अभी तक सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक थी छूट

कई फैसले राज्य सरकारों पर छोड़ दिए गए

राज्य में 1 जिले से दूसरे जिले में जाने की व्यवस्था हुई आसान

अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों प्रवासियों को घर वापसी के लिए राज्य सरकार परिवहन व्यवस्था बढ़ाएंगी—-

परिवहन के लिए बसें चलेंगी

राज्य 5 जोनो में बंटेंगे👉

रेड जोन , कंटेनमेंट जोन, बफर जोन,ऑरेंज जोन व ग्रीन जोन । राज्य सरकारें तय करेंगी जॉन

स्कूल कॉलेज मॉल पिक्चऱ हॉल रेस्टोरेंट आदि पूर्व की भांति बंद रहेंगे

स्टेडियम खुलेंगे परंतु दर्शकों की एंट्री नहीं होगी

स्थानीय प्रशासन खुलवा सकेंगे ट्रैफिक

दुकानों में सिर्फ 5 लोगों तक की मौजूदगी रहेगी

You May Also Like