*ताजा अपडेट 👉 उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,👉👉👉👉👉महत्वपूर्ण फैसले, छूट एवं पाबंदियां*👉👉👉👉👉👉👉👉👉

Share

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म

निम्नलिखित महत्वपूर्ण फैसले लिए गए👇

लॉक डाउन 2 पार्ट के नियमों को लागू करने पर हुई चर्चा।

सभी प्रकार की उड़ाने बंद रहेंगी, ट्रेनें, परिवहन सेवाएं राज्य में भी बंद रहेंगी।

शादी करने को उत्तराखंड मंत्री परिषद ने दी छूट।

घर के अंदर 5 लोगों की मौजूदगी में शोसल डिस्टेसिंग के साथ शादी करने को अनुमति।

अन्त्येष्टि में 20 आदमियों को मंजूरी।

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी।

5 आदमियों से ज्यादा किसी भी सार्वजनिक जगह पर रहेगी पाबन्दी।

शादी और अंत्येष्ठि के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी।

20 अप्रैल के बाद उद्योग चलाने के लिए राज्य में भी छूट।

इसके लिए सरकार से लेनी होगी अनुमति।

सभी उघोगों को उद्योग शुरू करने के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति।

कल से सचिवालय और विधानसभा खुलेगी।

कल से मंत्री विधानसभा में बैठ सकेंगे।

अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे।

सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

चार धामोंं के कपाट खुलने के समय आम जनता चारों धामों में मौजूद नहींं होगी।

You May Also Like