बड़ी खबर 👉 ₹7 लाख 78 हजार की अवैध शराब पकड़ी गई,पहाड़ में निरंतर पहुंचाई जा रही शराब की खेप

Share

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान कोर्ट मिली बड़ी सफलता, तस्करों से सात लाख अढत्तर हजार की हरियाणा मार्का एवं अन्य ब्राण्ड की शराब बरामद

एसओजी की सूचना पर सोमेश्वर एवं सल्ट पुलिस ने दो मामलों में पांच शराब तस्करों को किया गिरफ्तार तीन वाहन सीज’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान एवं शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 20. अक्टूबर को एसओजी एवं सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम उ0नि0 मोहन सोन, का0 दीपक खनका, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी व थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोहरा, का0 जीवन कुमार, कां0 सुंदर सिंह, का0 जगदीश द्वारा कौसानी रोड पैट्रोल पंप के आगे दौराने चैैकिंग वाहन संख्या- यूके- 01-टीए- 1002 को चैक किए जाने पर अनिल जोशी पुत्र बिशन जोशी निवासी ग्राम लालडाकट, पोस्ट हल्द्वानी तथा एक अन्य जो कि मौके से भाग गया के कब्जे से 06 पेटी पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की अवैध शराब बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मौके से फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अनिल जोशी ने पूछताछ पर बताया कि हमारी एक कन्टेनर में भारी मात्रा में और शराब लेकर आ रही है। कुछ देर पश्चात कन्टेनर संख्या- यू0के0-04-सीए-5783 के आने पर गहन चैकिंग के बाद 1- विजय नयाल पुत्र सन्तन सिंह नयाल निवाड़ी दाड़ीमखोला, भगटोला सोमेश्वर, 2- हरमेवल सिंह पुत्र चंदन सिंह ग्राम महेश पुत्र वार्ड न0- 01 दोराहा, बाजपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 90 पेटी स्पेशल पार्टी डीलक्स व्हिस्की कुल- 96 पेटी (कीमत- 6,50,000 छः लाख पचास हजार रुपये) बरामद कर उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में मु0अ0सं0-26/2019 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त अल्टो एवम कन्टेनर दोंनो वाहनों को सीज किया है । तस्कर शराब बाजपुर से बागेश्वर बेचने हेतु ले जा रहे थे।
इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाॅयू परिक्षेत्र द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कार देने की घोषणा की है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा एसओजी एवं पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

अल्मोड़ा पुलिस लगातार ऐसे तस्करों पर नजर रखें हुए है तथा इन तस्करों पर गैगस्टर की कार्यवाही की जाएगी।अभियुक्त विजय नयाल के विरुद्ध पूर्व में भी पाँच आबकारी के अभियोग पंजीकृत हैं।

इसी क्रम में थाना सल्ट में कल 20 अक्टूबर को एसओजी एवं सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 लोकेश थाना सल्ट, का0 मनमोहन एस0ओ0जी0 द्वारा दौराने ’चैंकिंग लमखाल बैंड सराईखेत रोड के पास वाहन संख्या- यूके -01-टीए-2561 बुलेरो* को चैंक किए जाने पर – ललित बिष्ट’ पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद बिष्ट निवासी कुड़ीधार पोस्ट- मानीला, भिकियासैंण तथा दौलत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- पैठाना पोस्ट स्यालदे के कब्जे से 03 पेटी क्रेजी रोमियो रम, 04 पेटी सोलमेंल्ट ब्लू व्हिस्की, 01 पेटी मेकडवल रम , 02 पेटी डेयर डे बियर ’कुल- 10 पेटी अंगेजी अवैध शराब (कीमत- 57,840 रुपये)’ बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0 संख्या-27/2019 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

थाना सोमेश्वर- ●बरामदगी- 96 पार्टी स्पेशल व्हिस्की
● कीमत- 6,50,000 रुपये’
●वाहन सीज- 02 वाहन
●अभियुक्त-03

थाना सल्ट👉
● बरामदगी- 10 पेटी अंग्रेजी शराब
●कीमत- 57840 रुपये’
●वाहन सीज- 01 बुलेरो
●अभियुक्त-02

You May Also Like