बड़ी खबर👉 30 पेटी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, पंचायत –बढ़ी शराब की खपत,

Share

कुल्हाल बैरियर पर चेकिंग के दौरान बरामद की गई अवैध शराब

दो लाख की 30 पेटी(864 पव्वे+144 बोतल) अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली विकासनगर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा अंतर्राज्य बैरियर कुल्हाल पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार पुलिस को चकमा देकर देहरादून की तरफ भाग गई संदिग्ध प्रतीत होने पर प्रभारी चौकी कुल्हाल द्वारा अग्रिम चौकियों को सूचित करते हुए उक्त कार का पीछा किया गया तो हरबर्टपुर चौकी पुलिस व प्रभारी चौकी कुल्हाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त कार को हरबर्टपुर चौक पर रोका गया।


कार को चेक किया तो स्विफ्ट कार नंबर HR08L-9925 से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके आधार पर कार में सवार दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अभियुक्त का नाम पता
1-प्रमोद कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम सांवला थाना पीपली जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 22 वर्ष।
2-अमन पुत्र जिलासिंह निवासी ग्राम कोटहापुर थाना पीपली जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 22 वर्ष।

पुलिस टीम
1-श्री प्रमोद कुमार प्रभारी चौकी कुल्हाल कोतवाली विकास नगर
2-कांस्टेबल मनदीप गिरी चौकी कुल्हाल
3-कांस्टेबल राकेश राणा चौकी कुल्हाल
4-कांस्टेबल नितिन कुमार चौकी हरबर्टपुर
5-कांस्टेबल अमित कुमार चौकी हरबर्टपुर

You May Also Like