15 अगस्त का यातायात डाइवर्ट प्लॉन

Share

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था

1- स्वतन्त्रता दिवस 2019 के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारो तरफ, सर्वे चौक , मनोज क्लीनिक, बुधा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिण्ट चौक व पैसपिक तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
2- सभी सरकारी वाहन सर्वे चौक से एवं पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेगें ।
3- पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे, इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जोयगें ।

==पार्किंग व्यवस्थाः-==

1- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें।

  1. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  2. पासधारक मीडियाकर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क होगें।
    4- सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क होंगें ।
    5- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के समस्त वाहन पवेलियन ग्राउण्ड पार्किंग में पार्क होगें ।

==डायवर्ट व्यवस्था:-== ====================

विक्रमों के लिये

  1. 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस किये जायेगें ।
  2. 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम चन्दरनगर कट से दून चौक से एम0के0पी0 चौक से सीएमआई की ओर से भेजा जायेगा ।
  3. 05 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट)/08 न0 रुट(कॉवली रोड़) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस किये जायेगें ।
  4. प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस किये जायेंगें ।
    बसों के लिये
  5. आई0एस0बी0टी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक की ओर भेजे जायेंगी ।
  6. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चैक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
  7. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भटृटा से वापस भेजे जायेंगे ।

==बैरियर व्यवस्था:-==
====================
परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निम्न प्रकार बैरियर व्यवस्था की जायेगी:-

आउटर प्वाईंट:- ई0सी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चैक, ओरियेन्ट चौक, पैसेफिक तिराहा ।

इनर प्वाईंट:- रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चौक, कान्वेन्ट तिराहा।

पासधारको/वीवीआईपी को छोडकर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नही जायेगा । नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेगें।

नोट :- आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जायेगा । आम जनता से अपील है कि व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

किसी भी प्रकार की असुविधा के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है-
9411112478 (पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून),
8077813338, 7906883966, 9412957367 ( निरीक्षक यातायात, देहरादून)

You May Also Like